Summer Vacation के लिए बेस्ट हैं 6 मिडी ड्रेसेस

इस गर्मी के मौसम में अगर आप कहीं हॉलिडे के लिए जा रही हैं, तो इन 7 तरह की मिडी ड्रेस कैरी कर सकती हैं।

लिनन फ्लोरल मिडी ड्रेस, इस मौसम के लिए बेस्ट ऑप्शन है। इसके साथ आप हील्स या सूज कैरी कर सकती हैं।

स्टाइलिश लुक के लिए आप इस तरह की व्रैप मिडी ड्रेस पहन सकती हैं। इस ड्रेस के साथ आप सिंपल फ्लैट्स या हील्स पहन सकती हैं।

इस तरह की प्रिंटेड मिडी ड्रेस भी आप ट्राई कर सकती हैं। ये वी-नेक, पफेड स्लीव के साथ काफी अच्छा लुक दे रही है।

ये ए-लाइन मिडी ड्रेस काफी अच्छा लुक देगी। ये आपको और भी कई कलर्स में मिल जाएगी।

पीच रंग की इस मिडी ड्रेस में बेहद खूबसूरत लगेंगी। इस ड्रेस के साथ हील्स कैरी कर सकती हैं।