सोशल मीडिया पर मेरी बॉडी में सेंसेशन डायलॉग जमकर वायरल है।
कई लोग इस डायलॉग पर रील बना रहे हैं। मेरी बॉडी में सेंसेशन डायलॉग परिणीति चोपड़ा की फिल्म हंसी तो फंसी का है।
पाकिस्तानी कंटेंट क्रिएटर अलीना आमिर भी परिणीति चोपड़ा की फिल्म का डायलॉग बोलकर वायरल हो गई हैं।
अलीना आमिर का कहना है कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि डायलॉग इतना वायरल होगा। उन्होंने कोई एफर्ट ही नहीं लगाया था।
फैंस मेरी बॉडी में सेंसेशन डायलॉग पर अलीना आमिर के एक्सप्रेशन की खूब तारीफ कर रहे हैं।
अलीना आमिर को बॉलीवुड के एक डायलॉग के दम पर पाकिस्तान में फिल्मों के ऑफर मिल रहे हैं।
अलीना आमिर बॉलीवुड मूवी के डायलॉग और गानों पर रील्स बनाती रहती हैं।