MBBS करने के लिए बेस्ट हैं ये MP के टॉप 5 मेडिकल कॉलेज
ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS), भोपाल- यह देश के टॉप 50 मेडिकल कॉलेजों में से एक है। यहां 5.5 साल की एमबीबीएस की पढ़ाई की फीस करीब 4800 रुपए है।
महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज (MGMMC), इंदौर- यह कॉलेज पहले किंग एडवर्ड मेडिकल स्कूल के नाम से जाना जाता था और मध्य प्रदेश मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी से एफिलिएटेड था। यहां एमबीबीएस की फीस करीब 5.31 लाख रुपए है।
गजरा राजा मेडिकल कॉलेज, ग्वालियर- मध्य प्रदेश का पहला और देश का 17वां मेडिकल कॉलेज है जो जीवाजी यूनिवर्सिटी, ग्वालियर और मध्य प्रदेश मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी से एफिलिएटेड है। यहां MBBS की फीस करीब 4.75 लाख रुपए है।
नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज, जबलपुर- यह कॉलेज मध्य प्रदेश मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी से संबद्ध है। यहां MBBS की फीस करीब 5.13 लाख है।
गांधी मेडिकल कॉलेज, भोपाल- इस कॉलेज में कई क्लीनिक डिपार्टमेंट्स हैं, जिसमें CT सर्जरी, ENT, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, इमरजेंसी मेडिसिन शामिल हैं। यहां MBBS की फीस करीब 4.5 लाख रुपए है।