भारत में आज लॉन्च होगी पहली इलेक्ट्रिक कार Maruti e-Vitara

Maruti की पहली Electric Car

आखिरकार मारुति अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Maruti e-Vitara लॉन्च करने जा रहा है। यह नेक्सा डीलरशिप के तहत बेची जाएगी और पूरी तरह प्योर EV प्लेटफॉर्म पर आधारित है।

Launch Date

2 दिसंबर 2025, आज से मारुति e-Vitara भारत में आधिकारिक तौर पर इलेक्ट्रिक व्हीकल बाजार में शामिल हो गई है।

Battery Options

e-Vitara दो बैटरी पैक विकल्पों के साथ आ सकती है: 49 kWh बैटरी और 61 kWh बैटरी, यह HEARTECT-e प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करती है।

Range & Charging

61 kWh बैटरी: 500 km तक की रेंज, इसके साथ ही फास्ट चार्जिंग सपोर्ट सिर्फ 50 मिनट में 80% तक चार्ज होगी।

Power & Performance

पावर 142–173 HP, टॉर्क: 192.5 Nm, 0 से 100 km/h: 7.5–8.6 सेकंड।

Price Range

मारुति e-Vitara की अनुमानित कीमत ₹17 लाख – ₹25 लाख के बीच हो सकती है। यह यूरोप के 12 देशों में पहले ही लॉन्च हो चुकी है।

किन कारों से मुकाबला?

e-Vitara टक्कर देगी Hyundai Creta EV, Tata Curvv EV, Mahindra BE 6, MG Windsor EV