कम बजट में मनाली ट्रिप कैसे करें, आइए जानते है

कैसे जाए

सबसे पहले आप चंडीगढ़ या अंबाला तक पहुँचे,  फिर वहां से पब्लिक ट्रांसपोर्ट से मनाली पहुंचें। 

स्टे करने की जगह

मनाली में होटल की बजाय होमस्टे या हॉस्टल देखे। यहां आपको 500 से 800 में अच्छे कमरे मिल जाएंगे। अगर ग्रुप में हैं तो डॉर्म रूम बेस्ट ऑप्शन रहेगा।

खाने के लिए क्या करें 

लोकल ढाबे और छोटे कैफे पर ही खाना खाएं, यहां खाना स्वादिष्ट होने के साथ बजट फ्रेंडली भी रहता है

घूमने की जगहें 

हिडिंबा मंदिर, मॉल रोड, मनु मंदिर और वशिष्ठ कुंड देखने लायक जगह हैं। वहीं सोलंग वैली और अटल टनल जैसे स्पॉट्स एडवेंचर लवर्स के लिए परफेक्ट हैं। इन जगहों पर ज्यादा एंट्री चार्ज भी नहीं लगता।

मनाली में घूमने का तरीका

लोकल में घूमने के लिए शेयर टैक्सी या बाइक रेंट पर ले। 700 से 900 में एक दिन के लिए बाइक रेंट पर मिल जाती है। यहां पैदल घूम कर भी यहां के नज़ारों का असली मज़ा ले सकते है।

ट्रिप से पहले जरूरी तैयारी

जैकेट, पावर बैंक, मेडिकल किट और थोड़े नकद पैसे जरूर साथ रखें क्योकि कई जगह नेटवर्क कमजोर रहता है और UPI हर जगह नहीं चलता।

बचत कैसे करें

ऑफ-सीज़न यानी फरवरी से अप्रैल या अगस्त से सितंबर के बीच जाएं। टिकट पहले से बुक करले और दोस्तों के साथ ट्रैवल करें ताकि खर्च बंट जाए।