कुत्तों की पॉटी उठाकर, सालाना 30 लाख रुपये कमा रहा ये शख्स

ब्रिटेन में एक शख्स कुत्तों की पॉटी उठाकर अच्छी-खासी कमाई कर रहा है. उसने बताया कि यह अतिरिक्त कमाई का बेहतरीन जरिया है.

इस शख्स के मुताबिक, उसे अनुमानतः प्रति वर्ष इस काम से 32,000 डॉलर यानी करीबन 30 लाख रुपये से अधिक की कमाई होती है. अमेरिका में यह बहुत लोकप्रिय है.

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक,  39 साल के काइल न्यूबी ने साउथ वेस्ट न्यूज सर्विस को अपने दुर्गंधयुक्त काम के बारे में बताया और कहा कि तब हम दंग रह गए, जब ग्राहक अचानक आने लगे.

अमेरिका में यह बहुत लोकप्रिय है. इसलिए हमने सोचा कि क्यों न इसे आजमाकर देखें और इसे ईस्ट मिडलैंड्स में भी शुरू करें.

न्यूबी ने कहा कि मैं बुधवार को 15 ग्राहकों और शनिवार को 20 ग्राहकों को सर्विस देता हूं. काइल ने बताया कि वह पहली मुलाकात के लिए 40 डॉलर और उसके बाद ति सप्ताह 20 डॉलर चार्ज करते हैं.

न्यूबी का अनुमान है कि वह कुत्तों की गंदगी साफ करके निर्माण कार्य में 10 घंटे की शिफ्ट से ज्यादा कमा सकता है. .न्यूबी सप्ताह में लगभग 12 घंटे काम करता है.

न्यूबी ने कहा कि कुत्ते की पॉटी को साफ करने के बाद, उसे ठिकाने लगाने के लिए 50 मील तक की दूरी तय करता हूं. फिर मल साफ करने वाले उपकरण को कीटाणुरहित करना होता है, ताकि उस पर कोई निशान बाकी न रहे.