बैंक अकाउंट सीज हैं, पैसे नहीं हैं...ममता कुलकर्णी ने तोड़ी चुप्पी

एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी को हाल ही किन्नड़ अखाड़े की महामंडलेश्वर का पद मिलने के बाद हटा दिया गया।

इसके बाद ममता कुलकर्णी पर आरोप लगा कि उन्होंने महामंडलेश्वर बनने के लिए 10 करोड़ रुपये दिए थे। 

अब खुद ममता ने इस पर चुप्पी तोड़ी है। साथ ही यह भी बताया कि उनके पास कितने पैसे हैं।

एक्ट्रेस रजत शर्मा के शो आप की अदालत में पहुंचीं, जहां उन्होंने अपनी फाइनेंनशियल कंडीशन को लेकर बात की।

इंटरव्यू में उन्होंने कहा, मेरे पास 10 क्या मेरे पास 1 करोड़ भी नहीं है। मेरे बैंक अकाउंट सील किए गए हैं, आपको मालूम नहीं है मैं किस तरह से रह रही हूं।

ये आंसू ऐसे नहीं आ रहे हैं, मैंने काफी त्याग किया है, मेरे पास पैसे नहीं है। ये किसी से उधार लेकर 2 लाख गुरू भेट देनी पड़ती है। वो भेट मैंने दी है। 

रिपोर्ट के अनुसार, ममता कुलकर्णी ने यह भी बताया कि उनके तीन अपार्टमेंट खराब हालत में हैं। दीमकों लग गए हैं और फाइनेंशियल संघर्षों के कारण 23 साल में खोले नहीं गए हैं।