Black Section Separator

1 चम्मच दही, 1 चम्मच बेसन, चुटकी भर हल्दी 2-4 बूंद नींबू के रस को मिलाकर गाढ़ा लेप तैयार करें। त्वचा निरोगी बनेगी और रौनक बढ़ेगी।

Black Section Separator

100 ग्राम हल्दी की गांठ को रातभर के लिए छाछ में भिगो दें। सुबह पीसकर पेस्ट बनाएं। यह उबटन ठंड से राहत दिलाने और रंगत निखारने में कारगर है।

Black Section Separator

थोड़े-से दही में 8 से 10 तुलसी या नीम की पत्तियों का पाउडर मिलाएं। इसके प्रयोग से त्वचा में अक्सर उभरने वाले कील, मुंहासों से राहत मिलेगी।

Black Section Separator

 एक चम्मच आटे का चोकर, चावल का पेस्ट, 3 पुदीने की पत्तियां और 5 गुलाब की पंखुरियां मिलाकर लगाएं। इससे त्वचा खूबसूरत होगी।

Black Section Separator

 तिल को दूध में रातभर भिगोकर रखें। सुबह पीसें और चुटकीभर हल्दी मिला लें। यह उबटन त्वचा को निखारने के साथ-साथ ठंड से राहत देगा।

Black Section Separator

रात के समय 2 बादाम और 1 छोटा चम्मच चिरौंजी जरा-से दूध में भिगों दें। सुबह पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएं।

Black Section Separator

एक चम्मच चावल का आटा, 1 छोटा चम्मच शहद 1 छोटा चम्मच गुलाब जल मिलाकर बना लेप लगाएं। इससे त्वचा खिलेगी

Black Section Separator

 उड़द दाल को कच्चे दूध में भिगो दें। इसका पेस्ट बनाएं। थोड़ा सा गुलाब जल मिलाकर चेहरे पर लगाएं। चमक जाएगा चेहरा।

Black Section Separator

1 चम्मच दही और 1 चम्मंच आटे में गुलाबजल मिलाकर लेप बनाएं। इसके इस्तेमाल से शरीर की मृत त्वचा से छुटकारा मिलेगा और रंगत निखरेगी।

Black Section Separator

 केले को मैश कर 1 चम्मच आटा या बेसन डालकर मिलाएं। यह उबटन टैनिंग दूर करने में बहुत काम का है।