महाशिवरात्रि के दिन न करें ये 7 गलतियां, गलत हो सकते हैं परिणाम

नारियल पानीनारियल पानी से अभिषेक नहीं करना चाहिए, क्योंकि इसे मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है।

तामसिक भोजनशिवरात्रि पर मांस मदिरा के सेवन से बचना चाहिए।

सिंदूरभगवान शिव वैरागाी हैं इसलिए उन्हें सिंदूर नहीं चढ़ाना चाहिए।

तुलसी की पत्तियांतुलसी को मां लक्ष्मी का प्रतीक मानते हैं, इसे शिवजी को अर्पित नहीं करना चाहिए।

काले वस्त्रधार्मिक मान्यताओं के अनुसार पूजा में काले रंग के कपड़े नहीं पहनना चाहिए।

अपमानइस दिन किसी का निरादर नहीं करना चाहिए। वरना व्रत का फल नहीं मिलता।

टूटा चावलमहाशिवरात्रि पूजा में टूटे चावल नहीं बल्कि साफ सुथरे अक्षत का उपयोग करना चाहिए।