बसंत पंचमी के अमृत स्नान की अद्भुत तस्वीरें

महाकुंभ में बसंत पंचमी के दिन अंतिम अमृत स्नान में श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखने को मिला। 

इसी बीच त्रिवेणी संगम में संतों और महात्माओं पर फूलों की पंखुड़ियों की वर्षा की गई, जो एक ये अद्भुत नजारा था। 

बसंत पंचमी के अवसर पर विदेशी श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान करते हुए भारतीय संस्कृति के जीवंत रंगों में रंगे दिखाई दिए। 

अखाड़ों का नेतृत्व कर रहे नागा साधुओं के अद्भुत प्रदर्शन ने हर किसी को मंत्र मुग्ध कर दिया ।

अखाड़ों की शोभा यात्रा में कुछ नागा साधु घोड़ों पर सवार थे, तो कुछ पैदल चलते हुए अपनी विशिष्ट वेशभूषा और आभूषणों से सजे नजर आए।

महिला नागा संन्यासियों की भी बड़ी संख्या में मौजूदगी रही।