जानिए मध्यप्रदेश के कौन-से शहर किस खाने के लिए है फेमस

इंदौर, मध्य प्रदेश का सबसे समृद्ध शहर है यहां का पोहा जलेबी फेमस है,

भोपाल अपने ऐतिहासिक इमारतों के लिए जाना जाता है,शामी कबाब और यहां का सुगंधित पान देशभर में फेमस हैं।

खुजराहो हिन्दू और जैन मंदिर के लिए फेमस है,यहाँ का घी में डूबा दाल बाफला,महुआ खीर देशभर में प्रसिद्ध हैं

ग्वालियर को  मंदिरों का शहर कहा जाता है,खस्ता बेदई और मीठी गजक ग्वालियर की खास पहचान हैं।

जबलपुर देश की संस्कारधानी के रूप में जाना जाता है। नारियल भरी खोपरा पैटीस और भुट्टे का कीस यहां की खासियत है।