पन्ना में मिला 50 लाख का हीरा, 2 दोस्तों की किस्मत चमकी

पन्ना की धरती ने 2 दोस्तों को लखपति बना दिया है।

सिर्फ 20 दिन पहले खदान लगाने वाले 2 दोस्तों को 15.34 कैरेट का जेम्स क्वालिटी हीरा मिला है।

रानीगंज के सतीश खटीक और साजिद मोहम्मद ने कृष्णा कल्याणपुर में खदान लगाई थी।

15.34 कैरेट के हीरे की कीमत 50 लाख रुपये से भी ज्यादा बताई जा रही है।

सतीश खटीक और साजिद मोहम्मद रानीगंज के रहने वाले हैं और आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे।

दोनों दोस्तों ने पन्ना के हीरा कार्यालय में हीरा जमा करा दिया है, जिसे अब नीलामी में रखा जाएगा।

दोनों दोस्तों को बहनों की शादी के लिए पैसों की जरूरत थी, इसलिए हीरा कार्यालय से पट्टा बनवाकर किस्मत आजमाने आए थे।