MP Jungle Night Safari: अब उमरीखेड़ा जंगल में नाइट सफारी और स्टे शुरू, सिर्फ 350 में एंट्री, फैमिली के लिए है खास पैकेज

नेचर लवर्स और एडवेंचर खोजने वालों के लिए खुशखबरी है। इंदौर का उमरीखेड़ा एडवेंचर पार्क अब रातभर रुकने की सुविधा लेकर आया है। यानी अब परिवार हो या दोस्तों का ग्रुप सब लोग जंगल के बीच 24 घंटे ठहरकर शांत माहौल, प्रकृति और रोमांच का अनुभव ले सकेंगे।

Indore Umrikheda Adventure Park Night Safari

Indore Umrikheda Adventure Park Night Safari

MP Jungle Night Safari: नेचर लवर्स और एडवेंचर खोजने वालों के लिए खुशखबरी है। इंदौर का उमरीखेड़ा एडवेंचर पार्क अब रातभर रुकने की सुविधा लेकर आया है। यानी अब परिवार हो या दोस्तों का ग्रुप सब लोग जंगल के बीच 24 घंटे ठहरकर शांत माहौल, प्रकृति और रोमांच का अनुभव ले सकेंगे।

जंगल में बेझिझक रात बिताने की सुविधा

Indore Umrikheda Adventure Park Night Safari

इंदौर–खंडवा रोड पर स्थित इस उमरीखेड़ा एडवेंचर पार्क में हाल ही में 2 किलोवाट का सोलर प्लांट शुरू किया है। अब रात में बिजली जाने की चिंता नहीं रहेगी। सुरक्षा से जुड़ी यह बड़ी समस्या हल होने के बाद पार्क में नाइट स्टे की सुविधा चालू कर दी गई है। बुकिंग की सुविधा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से उपलब्ध है।

190 हेक्टेयर में फैला विशाल इको पार्क

डीएफओ प्रदीप मिश्रा के अनुसार, भंवरकुआ से महज़ 8 किलोमीटर दूर यह पार्क 190 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला है। यहां अब तक 50 लाख रुपये से ज्यादा का विकास कार्य हो चुका है। रविवार को ही यहां 250–300 पर्यटक पहुंचते हैं, जिससे यह साफ है कि यह जगह इंदौर की नई पसंद बनी हुई है। फोटोग्राफी, फंक्शन और शूट सब कुछ यहां संभव है। पार्क अब 24×7 पर्यटकों के लिए खुल चुका है।

निर्धारित शुल्क देकर यहां बर्थडे पार्टी, प्री-वेडिंग शूट, वीडियो शूट, छोटे-बड़े फैमिली फंक्शन,  स्कूल–कॉलेज टूर आयोजित किए जा सकते हैं। हालांकि पर्यावरण संरक्षण से जुड़े सभी नियमों का पालन अनिवार्य रहेगा। यहां  ₹350 में एंट्री, पार्किंग और खाना और स्टे के पैकेज सिर्फ ₹750 से शुरू है। वहीं नाइट स्टे के लिए पार्क में अलग-अलग बजट के विकल्प मौजूद हैं।

स्पेशल पैकेज:

₹350 प्रति व्यक्ति में एंट्री, पार्किंग, दो बार नाश्ता और एक समय का भोजन है।  

स्टे चार्ज:

अगर आप यहां रुकने की सोच रहे हैं तो सिर्फ में ₹750 से लेकर ₹3100 तक का है। 10 -12 लोगों के ग्रुप के लिए फैमिली पैकेज भी उपलब्ध हैं। ऑनलाइन बुकिंग: mpforest.gov.in/ecotourism/ecobooking  

वन समिति संभालेगी संचालन 

Indore Umrikheda Adventure Park Night Safari

उमरीखेड़ा इको टूरिज्म पार्क का संचालन अब वन समिति करेगी। पर्यटकों के भोजन के लिए ‘चूल्हा–चौका’ नाम से एक पारंपरिक किचन तैयार किया गया है, जहां गांव की महिलाएं इडली, डोसा, दाल–बाफला, दाल–पानिये, पंजाबी फूड जैसे कई पकवान बनाएंगी। फोटोग्राफी और शूट के लिए पार्क में कुछ क्षेत्र विशेष रूप से आरक्षित किए गए हैं।

7 करोड़ का बड़ा विस्तार प्रस्ताव

पार्क में और सुविधाएँ जोड़ने के लिए लगभग 7 करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार किया गया है। इसके तहत 15 कॉटेज और 15 स्विस टेंट, 20 सामान्य टेंट, एडवेंचर पार्क और चिल्ड्रन पार्क, वॉच टावर, हर्बल पार्क, ओपन–एयर थिएटर, साइकिलिंग और ट्रैकिंग ट्रेल, लोटस पाउंड, कैफे और रेस्टोरेंट, साइट ब्यूटीफिकेशन, हाई-टेक सोलर पावर सिस्टम जैसी कई सुविधाएं शामिल होंगी।

ये भी पढ़ें :Gold Rate Today 25 November: शादी सीजन में बढ़ें सोने-चांदी के दाम, जानिए आज का ताजा भाव

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article