मशहूर एक्ट्रेस Madhuri Dixit ने खरीदी 6 करोड़ की Ferrari
Madhuri Dixit और उनके पति Dr. Shriram Nene दोनों ही महंगी और शानदार लग्जरी गाड़ियों के शौकीन हैं।
एकट्रेश माधुरी दीक्षित और उनके पति डॉ. श्रीराम नेने महंगी और शानदार दोनों तरह की कारों के शौकीन हैं।
दोनों के पास पहले से ही बहुत महंगी और लग्जरी कारें हैं। अब उन्होंने इस लिस्ट में एक और कार जोड़ दी है।
एकट्रेश ने हाल ही में Ferrari खरीदी है। इस हाई-स्पीड स्पोर्ट्स कार की कीमत 6.24 करोड़ रुपये है।
माधुरी की नई कार Ferrari 296 GTS Rosso Corsa है। यह एक दो सीट वाला कूप है।
जानकारी के मुताबिक यह कार एक कन्वर्टिबल कार है, जिसकी कीमत 6.24 करोड़ रुपये से शुरू होती है।
यह ऑटोमेटिक कार एक वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें 2992 CC का इंजन है।
Ferrari 296 GTS 14 रंगों में उपलब्ध है। इसमें रियर मिड-इंजन और रियर-व्हील ड्राइव है।
11 साल बाद जेल से बाहर आएगा आसाराम, नाबालिग से रेप केस में HC से मिली राहत