गर्मियों में खौल जाता है छत की टंकी का पानी! अपनाएं ये 9 जुगाड़

गर्मियों में पानी की टंकी छत पर रखे होने की वजह से पानी बहुत ज्यादा गर्म हो जाता है। 

ऐसे में इन 9 तरीकों से आप अपनी टंकी का पानी ठंडा रख सकते हैं।

टंकी के ऊपर गीला बोरा या मोटा तौलिया रखा जा स‍कता है। ये पानी को प्राकृतिक रूप से ठंडा रखता है। जब धूप तेज हो तो इसे बार-बार गीला करते रहें। 

टंकी को गीले बोरे से ढक दें

थर्माकोल एक अच्छा इंसुलेटर है, जो बाहरी तापमान को टंकी के अंदर तक पहुंचने से रोकता है। आप टेप की मदद से थर्माकोल से टंकी से कवर कर सकते हैं।

थर्माकोल से कवर करना 

टंकी को वाटर टैंक इंसुलेशन कवर से ढकना एक प्रभावी उपाय है। यह कवर टंकी को बाहरी तापमान से सुरक्षित रखता है। यह कवर टंकी की उम्र को भी बढ़ाता है और पानी को साफ बनाए रखने में भी मदद करता है।

वॉटर टैंक इंसुलेशन कवर 

सफेद या हल्‍का रंग धूप के असर को कम कर देता है। आप टंकी को सफेद कपड़े से ढक सकते हैं या फ‍िर एल्युमिनियम फॉयल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

एल्युमिनियम फॉयल लगाएं

पानी ठंडा रखने के लिए एक सरल और प्रभावी तरीका यह है कि एक गोलकर को टीन की चादर से ढक सकते हैं। साथ ही उसे रेत और भूसे से भर सकते हैं। 

टीन की चादर का इस्तेमाल 

अगर आपके घर पर टंकी खुले में रखी है तो उसके चारों ओर घास या गीली मिट्टी डाल दें। इससे गर्मी कम होगी और पानी ठंडा रहेगा। 

टंकी के चारों ओर लगा दें घास या मिट्टी

अगर आपका Syntax काले या गहरे रंग का है तो आप उसे हल्‍के रंग से पेंट कर दें। हल्‍का रंग धूप को कम अवशोष‍ित करता है। इससे टंकी का पानी ठंडा रहता है।

टंकी को पेंट करें

आप टंकी को मोटे कट्टे से ढक सकते हैं। कट्टे की वजह से धूप सीधे टंकी पर नहीं पड़ती, जिससे पानी गर्म नहीं होता। 

जूट के कट्टे का इस्तेमाल  

अगर संभव हो पाए तो, पानी की टंकी को सीधे सूरज की किरणों से बचाने के लिए किसी छायादार स्थान पर रख सकते हैं। 

टंकी को छायादार जगह पर रखें