LIC ने बेची NDMC Ltd की हिस्सेदारी, शेयर पर दिखेगा असर!
देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC ने एक कंपनी में अपनी बड़ी हिस्सेदारी बेच दी है।
LIC ने लौह अयस्क खनन एवं उत्पादक कंपनी NMDC Ltd में 2.01% हिस्सेदारी बेची है।
एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जामकारी के अनुसार, इस सेलिंग के बाद कंपनी में LIC की स्टेकहोल्डिंग 7.61% से घटकर 5.59% रह गई।
LIC के पास कंपनी में वोटिंग अधिकार वाले इक्विटी शेयर 22,31,79,025 थे, जो अब 16,40,59,791 रह गए हैं।
इससे पहले LIC ने Tata Group की टाटा पावर में भी अपने स्टेकहोल्डिंग बेची थी।
हिस्सेदारी बेचे जाने की इस खबर का असर सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को कंपनी के स्टॉक पर देखने को मिल सकता है।
शुक्रवार को LIC का शेयर तेजी के साथ हरे निशान पर 931.35 रुपये के लेवल पर क्लोज हुआ था।
LIC का मार्केट कैप 5.89 लाख करोड़ रुपये है। कंपनी के शेयर का 52 वीक हाई लेवल 1222 रुपये है जबकि 52 वीक लो लेवल 746.30 रुपये है।
Learn more