Laura Wolvaardt बनीं नंबर-1 बल्लेबाज़! Jemimah और Harman की भी बड़ी छलांग
Laura Wolvaardt नंबर-1 पर
दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लॉरा वोल्वार्ट ने शानदार प्रदर्शन के दम पर 814 अंकों के साथ आईसीसी वनडे रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया है।
स्मृति मंधाना हुईं दूसरे स्थान पर
पहले पायदान पर काबिज स्मृति मंधाना अब 811 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। रैंकिंग में मामूली अंतर से चूकीं भारतीय स्टार।
जेमिमा रोड्रिग्स का करियर-बेस्ट
जेमिमा रोड्रिग्स ने 9 स्थान की छलांग लगाकर 658 अंकों के साथ 10वां स्थान हासिल किया। यह उनके करियर की अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि है।
हरमनप्रीत कौर की 4 स्थान की बढ़त
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शानदार बल्लेबाजी की बदौलत चार पायदान ऊपर चढ़कर 14वें स्थान पर जगह बनाई है।
दीप्ति शर्मा ऑलराउंडर रैंकिंग में चमकीं
वर्ल्ड कप की ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ दीप्ति शर्मा एक स्थान ऊपर पहुंचकर अब चौथे स्थान पर हैं, 392 अंकों के साथ।
टॉप-15 में तीन भारतीय बल्लेबाज
स्मृति, जेमिमा और हरमन तीनों भारतीय खिलाड़ी अब वनडे बल्लेबाजी की टॉप-15 लिस्ट में हैं। यह भारतीय महिला क्रिकेट के लिए बड़ा संकेत है।