L&T के चेयरमैन पर भड़कीं उद्योग से लेकर बॉलीवुड जगत की हस्तियां

ग्रुप लार्सन एंड टूब्रो (L&T) के चेयरमैन SN सुब्रह्मण्यन को वर्क कल्चर से जुड़े बयान के चलते सोशल मीडिया पर कड़ी आलोचना झेलनी पड़ रही है। 

उन्होंने गुरुवार (9 जनवरी) को कहा था कि कर्मचारियों को एक हफ्ते में 90 घंटे काम करना चाहिए, आखिर वे घर बैठकर पत्नी को कितनी देर घूरेंगे।

इस बयान की उद्योग से लेकर बॉलीवुड जगत तक की हस्तियों ने आलोचना की है। 

एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने कहा- ऊंचे पदों पर बैठे लोगों के मुंह से इस तरह का बयान सुनना चौंका देने वाला है। मेंटल हेल्थ मायने रखता है।

RPG ग्रुप के चेयरपर्सन हर्ष गोयनका ने कहा, एक हफ्ते में 90 घंटे काम? रविवार को सन-ड्यूटी क्यों न कहा जाए और छुट्टी को एक मिथकीय अवधारणा क्यों न बना दिया जाए! 

मैं कड़ी मेहनत और समझदारी से काम करना चाहता हूँ, लेकिन जीवन को एक निरंतर कार्यालय शिफ्ट में बदल देना? यह सफलता नहीं, बल्कि बर्नआउट का नुस्खा है। 

शिवसेना यूबीटी की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि महिला विरोधी होने के अलावा, ये बयान भारत के नए युग के गुलाम बनाने वालों की तरह है।

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा ने ट्वीट कर कहा- क्या उसे अपनी पत्नी को घूरने का अधिकार नहीं है? और सिर्फ रविवार को ही क्यों? 

यह बयान पूरी तरह से स्त्रीद्वेषपूर्ण और मर्दवादी है और यह बयान कंपनी की मानसिकता को दर्शाता है।