इन गलतियों से फट सकता है आपका लैपटॉप!

ओवरहीटलैपटॉप में अगर ओवरहीटिंग की समस्या को इग्नोर करते हैं, तो यह खतरनाक हो सकता है। जानिए कौन-सी गलतियाँ बन सकती हैं इसकी वजह।

लैपटॉप वेंटिलेशनलैपटॉप के फैन अगर सही से काम नहीं कर रहे हैं या वेंट ब्लॉक हैं, तो गर्मी बाहर नहीं निकल पाती। इससे सिस्टम बार-बार ओवरहीट होता है।

फैन पर डस्टफैन या हीट सिंक पर जमी हुई धूल वेंटिलेशन को रोक देती है। हर कुछ महीने में लैपटॉप की सर्विसिंग जरूरी है।

लैपटॉप चार्जिंगलो-क्वालिटी या लोकल चार्जर से लैपटॉप चार्ज करना खतरनाक हो सकता है। इससे बैटरी पर दवाब पड़ता है और ब्लास्ट तक की संभावना हो सकती है।

लैपटॉप चार्जिंगलो-क्वालिटी या लोकल चार्जर से लैपटॉप चार्ज करना खतरनाक हो सकता है। इससे बैटरी पर दवाब पड़ता है और ब्लास्ट तक की संभावना हो सकती है।