टीवी के बेहद पॉपुलर शो में से एक क्योंकि सास भी कभी बहू थी का दूसरा सीजन आ चुका है।
क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 से स्मृति ईरानी ने टीवी की दुनिया में कमबैक किया है।
क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 को लोग पसंद भी कर रहे हैं, लेकिन क्या ये TRP में धमाल मचा पाएगा, ये देखना बाकी है।
सीरियल की लीड एक्ट्रेस स्मृति ईरानी ने कहा कि मुझे TRP की चिंता नहीं है। हमने पहले ही स्टैंडर्ड सेट कर दिए हैं।
स्मृति ईरानी ने कहा कि पहले सीजन की सबसे ज्यादा रेटिंग 31 और सबसे कम 22 थी। आज के शो इतने नंबर तक नहीं पहुंचते।
स्मृति ईरानी ने कहा कि अब मैं खुद को OTT पर भी देख रही हूं, ये मेरे लिए पहली बार है।