आर्थिक बिल पर मतभेदट्रंप के ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल एक्ट’ को मस्क ने घाटा बढ़ाने वाला बताया, जिससे उनके विचारों में टकराव शुरू हो गया।

DOGE टीम से मस्क का इस्तीफामस्क ने ट्रंप सरकार की Department of Government Efficiency (DOGE) टीम से खुद को अलग कर लिया, जिससे दूरी और बढ़ी।

एलन मस्क का सार्वजनिक विरोधमस्क ने सार्वजनिक रूप से ट्रंप की नीतियों की आलोचना की, जो ट्रंप को पसंद नहीं आई।

मीडिया में बढ़ता मस्क का प्रभावट्रंप को यह बात अखरी कि मस्क को मीडिया में ‘शैडो प्रेसिडेंट’ तक कहा जाने लगा।

पॉलिटिकल प्रभाव की होड़दोनों ही प्रभावशाली बनने की होड़ में हैं- ट्रंप राजनीति में, मस्क टेक्नोलॉजी और मीडिया में।

DOGE के उद्देश्यों पर टकरावमस्क का मानना है कि ट्रंप का नया बिल DOGE की मूल सोच के खिलाफ है, जिससे उनके मिशन का विरोध हुआ।

ट्रंप के सलाहकार मंडल में दरारमस्क का हटना, ट्रंप के सलाहकार मंडल की एकता को भी तोड़ता है और दोस्ती पर सवाल खड़े करता है।