कूनों में 5 चीतों ने लगाई आजादी की छलांग

कूनो नेशनल पार्क में 5 साल की मादा चीता वीरा ने मंगलवार को दो शावकों को जन्म दिया।

इसके साथ ही कूनो में चीता शावकों की संख्या 14 हो गई है। वहीं, 12 व्यस्क चीतों सहित पार्क में कुल 26 चीते मौजूद हैं।

कूनो में पिछले दिनों सिर्फ दो चीतों को जंगल में छोड़ा गया था, जो जंगल की सीमा से बाहर हैं।

बुधवार को CM मोहन यादव ने कूनों में 5 और चीतों को बाड़े से आजाद कर दिया है। पर्यटक अब जंगल में 7 चीतों को देख सकेंगे।

मुख्यमंत्री ने अलग-अलग बाड़े में जाकर इन चीतों को रिलीज किया। इसमें पावक और प्रभाष के साथ दो मादा चीताओं को भी खुले जंगल में छोड़ा गया।

बता दें, ये चीते दो साल से बाड़े में बंद थे। लेकिन, अब ये खुले जंगल में दौड़ लगा रहे हैं।