एक्ट्रेस कृति सेनन की बहन नुपुर सेनन ने सिंगर स्टेबिन बेन से उदयपुर में क्रिश्चियन और हिंदू रीति रिवाज से शादी रचाई.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि नुपुर सेनन के पति स्टेबिन बेन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के रहने वाले हैं.
स्टेबिन बेन एक पॉप सिंगर हैं, जिन्हें उनके म्यूजिक वीडियोज और लाइव परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है.
स्टेबिन बेन का जन्म 9 मार्च 1993 को भोपाल के एक मलयाली ईसाई परिवार में हुआ था.
स्टेबिन की पढ़ाई भोपाल के कार्मल कॉन्वेंट को-एड स्कूल से हुई है. उसके बाद उन्होंने एलएनसीटी कॉलेज से सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री ली थी.
स्टेबिन बेन ने गायन में करियर बनाने के लिए 2016 में मुंबई में कदम रखा और उन्हें साल 2021 में आए वायरल गाने थोड़ा थोड़ा प्यार से सफलता मिली.
स्टेबिन और नुपुर काम के सिलसिले में एक-दूसरे से मिले, जिसके बाद वे दोस्त बनें और फिर दोनों को प्यार हो गया. नुपुर भी पेशे से एक सिंगर व एक्टर हैं.
बता दें स्टेबिन और नुपुर ने प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की तरह ही क्रिश्चियन और हिंदू रीति रिवाज से शादी की है.