बालों में मेंहंदी कितनी देर तक लगाकर रखें? जानिए सही समय 

मेंहंदी लगाने का सही समय क्यों जरूरी है

मेंहंदी को ज़्यादा देर या कम समय तक लगाने से उसके परिणाम पर असर पड़ता है। अगर आप इसे ज़्यादा देर तक रखेंगे, तो बाल सूख सकते हैं, और अगर कम रखेंगे, तो रंग नहीं चढ़ेगा।

सामान्य बालों के लिए मेंहंदी कितनी देर रखें

सामान्य बालों पर मेंहंदी को 2 से 3 घंटे तक लगाकर रखना सबसे बेहतर होता है। इससे रंग भी अच्छे से चढ़ता है और बालों को पोषण भी मिलता है।

सफेद बालों के लिए मेंहंदी कितनी देर रखें

अगर बालों में सफेदी है, तो मेंहंदी को 4 से 5 घंटे तक लगाकर रखें। ज़्यादा देर रखने से रंग गहरा और टिकाऊ बनता है।

अगर बाल ड्राय हैं तो क्या करें?

ड्राय बालों में मेंहंदी लगाते वक्त उसमें थोड़ा दही, एलोवेरा जेल या नारियल तेल मिला लें। ऐसा करने से बाल सूखेंगे नहीं और सॉफ्ट रहेंगे।

मेंहंदी धोने का सही तरीका

मेंहंदी को धोते वक्त शैम्पू का तुरंत इस्तेमाल न करें। पहले सिर्फ पानी से धोएं और अगले दिन हल्का शैम्पू करें। इसके बाद कंडीशनर लगाएं ताकि बाल मुलायम रहें।

एक्सपर्ट टिप्स और रिजल्ट

मेंहंदी लगाने से पहले बाल साफ़ और ऑयल-फ्री रखें। हर 15 दिन में एक बार ही मेंहंदी लगाएं। नियमित इस्तेमाल से बालों का रंग नेचुरल, चमकदार और मजबूत बनता है।