कसोल को कहा जाता है 'मिनी इज़रायल' 

कहां है कसोल?

कसोल, हिमाचल प्रदेश की पार्वती घाटी में स्थित एक सुंदर गांव है। यह कुल्लू जिले में आता है और धर्मकोट से लगभग 13 किमी दूर है।

क्यों है 'मिनी इज़रायल'?

इज़रायल से हजारों पर्यटक हर साल कसोल आते हैं। यहां 1,500 से ज्यादा इजरायली स्थायी रूप से रहते हैं। टूरिस्टों की वजह से इसे मिनी इज़रायल कहा जाने लगा।

यहूदी सभ्यता की झलक

कसोल में एक यहूदी घर (Jewish House) भी है, जो 10 साल पहले बना था। हर साल 500 से ज्यादा यहूदी यहां धार्मिक रूप से इकट्ठा होते हैं।

लोकल बदलाव और इजरायली असर

कसोल में हिब्रू भाषा में साइनबोर्ड हैं। स्थानीय लोग भी हिब्रू के कुछ शब्द बोलना सीख चुके हैं। कैफे, योग केंद्र, गिफ्ट शॉप्स सब इजरायली टच में ढले हैं।

कौन आते हैं इजरायली से?

इजरायली में युवाओं को दो साल का अनिवार्य सैन्य प्रशिक्षण दिया जाता है। ट्रेनिंग खत्म होते ही कई युवा छुट्टियों में कसोल घूमने आते हैं।

मन की शांति का ठिकाना

इजरायली कसोल को प्रकृति और शांति का अद्भुत संगम मानते हैं। गर्मियों में वे यहां शांति से समय बिताते हैं और सर्दियों में गोवा आदि चले जाते हैं।