करवा चौथ के लिए डॉली जैन से सीखें ट्रेंडिंग साड़ी ड्रेपिंग स्टाइल्स
साड़ी पहनना एक कला है, और डॉली जैन ने इसे और भी खास बना दिया है। करवा चौथ जैसे पारंपरिक त्योहार पर अगर आप कुछ नया ट्राय करना चाहती हैं, तो ये चार स्टाइल्स ज़रूर देखें।
अगर आप रॉयल और ट्रेडिशनल लुक चाहती हैं तो अपनाएं बंगाली स्टाइल साड़ी ड्रेपिंग। लाल साड़ी में ये स्टाइल बेहद खूबसूरत लगती है। पल्लू को दाएं से बाएं तिरछा ले जाकर बाएं कंधे पर डालें, और लुक को पूरी तरह से सटीक बनाएं।
डॉली जैन का ये स्टाइल बेहद ट्रेंडी है। अगर आप पारंपरिक के साथ मॉडर्न टच चाहती हैं, तो लहंगा साड़ी ड्रेपिंग अपनाएं। बस पल्लू को कंधे पर बेल्ट से फिक्स करें और नीचे साड़ी को काउल शेप में टक करें।
ये स्टाइल सिंपल होते हुए भी एलिगेंट लगता है। साड़ी को दाईं ओर से ड्रेप करें और बाईं ओर से पतले पल्लू की प्लेट बनाकर सीधे कंधे पर रखें।सीधे पल्लू को फ्लॉन्ट करें और पाएं क्लासी लुक।
पहले साड़ी की प्लेट बनाकर बाईं ओर टक करें, फिर पल्लू को दाईं कंधे पर रखें। आखिर में पीछे से पल्लू को टक कर बेल्ट लगाएं और दें अपने लुक को फिनिशिंग टच।