करिश्मा कपूर ने हिना खान को लगा लिया गले!
रैंप वॉक में दुल्हन के आउटफिट में अपना जलवा बिखेर चुकीं हिना खान अब एक इवेंट में नजर आईं।
हिना खान एक इवेंट में पहुंची। इस दौरान वे ट्रेडिशनल लुक में दिखीं।
इस इवेंट में टीवी और बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारे भी नजर आए।
इवेंट में हिना, करिश्मा कपूर से भी मिलीं। इस दौरान करिश्मा ने हिना को गले लगा लिया।
हिना ने पिंक सूट के साथ कर्ली हेयर विग, कानों में मैचिंग हैवी झुमके पहने थे।
बता दें एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं।