अपने बगीचे से कंबल कीड़े को भगाने के 7 आसान उपाय

कंबल कीड़ा पौधों की पत्तियां और तने खाकर उन्हें कमजोर बना देता है। जानें 7 आसान घरेलू उपाय, जिससे बगीचे को बचा सकते हैं।

कंबल कीड़े का खतरा यह कीड़ा कोमल पत्तियों और तनों को खाकर पौधों की वृद्धि रोक देता है।

नियमित निरीक्षण करें पत्तियों व तनों के नीचे कीड़ों और अंडों की तुरंत जाँच करें।

हाथ से कीड़े हटाएँ दस्ताने पहनकर कीड़ों को निकालें और साबुन वाले पानी में डालें।

प्रभावित पत्तियों की छंटाई संक्रमित पत्तियों को काटकर हटा दें ताकि प्रकोप न फैले।

नीम तेल का छिड़काव 1 लीटर पानी में 2-4 चम्मच नीम तेल मिलाकर पौधों पर छिड़कें।

लहसुन या मिर्च स्प्रे लहसुन या मिर्च का स्प्रे बनाकर छिड़कें, कीड़े भागेंगे।

अंडों के गुच्छे हटाएँ पत्तियों के नीचे बने अंडों को तुरंत तोड़कर नष्ट कर दें।

बगीचा साफ रखें सूखी पत्तियाँ, अवशेष और खरपतवार हटाकर पौधों को सुरक्षित रखें।