ट्रेन से दिखेगा बर्फीली वादियों का नजारा, यहां शुरू हो रही नई ट्रेन
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार को कालकाजी से शिमला के लिए एक नई ट्रेन का ऐलान किया है।
उन्होंने इसका वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें ट्रेन की खासियतों के बारे में भी बताया गया है।
Learn more
लाल रंग की इस नई ट्रेन से हिमाचल प्रदेश जाने वाले यात्रियों को अपनी यात्रा के दौरान पहाड़ी राज्य की प्राकृतिक सुंदरता का आनंद मिल सकेगा।
Learn more
इस ट्रेन में बड़े-बड़े शीशे लगे हुए हैं और काफी आरामदायक सीटें भी नजर आ रही हैं। इसमें लगभग 156 यात्री बैठ सकते हैं।
इसके अलावा वॉशरूम के अंदर का मंजर भी वीडियो में दिखाया है, जिसमें शानदार सीट के साथ-साथ बेहतरीन वॉश बेसिन भी मौजूद है।
ये ट्रेनें छुट्टियों के मौसम में शिमला आने वाले टूरिस्ट्स के लिए 28 फरवरी 2025 तक चलेंगी।
शेड्यूल के मुताबिक ट्रेन नंबर 52443 (केएलके-एसएमएल) सुबह 8:05 बजे कालका से रवाना होगी और दोपहर 1:35 बजे शिमला पहुंचेगी।
इसी तरह दूसरी ट्रेन नंबर 52444 शिमला से शाम 4:50 बजे रवाना होगी और रात 9:45 बजे कालका पहुंचेगी।
ये ट्रेनें धर्मपुर, बड़ोग, सोलन, कंडाघाट और समरहिल रेलवे स्टेशनों पर रुकेंगी।