कच्चे दूध में मिलाएं ये एक चीज, रुक जाएंगे झड़ते बाल
हर कोई अपने झड़ते बालों से परेशान है। इसके लिए लोग कई तरह के ऑयल यूज करते हैं।
ऐसे में आप कच्चे दूध में अलसी के बीज मिलाकर अपने बालों को झड़ने से रोक सकते हैं।
प्लांट बेस्ड प्रोटीन का उच्च सोर्स अलसी के बीज हाइड्रेटिंग गुणों से भरपूर है।
इसे बालों पर अप्लाई करने से बालों में डलनेस और रफनेस कम होने लगती है।
इसमें मौजूद सिलेनियम, कॉपर और विटामिन बी की मात्रा स्कैल्प के मॉइश्चर को रिस्टोर करने में मदद करता है।
इसके अलावा दूध में पाई जाने वाली प्रोटीन की मात्रा बालों की थिकनेस को बढ़ाती है।
इसके लिए आप 2 चम्मच अलसी में एक कप पानी मिलाकर कुछ देर उबलने दें।
पानी ठंडा होने के बाद उसे छान लें और और उस जेल में 2 चम्मच दूध और 1 चम्मच ऑलिव ऑयल डालकर बालों में मसाज करें।
इसे 10 से 15 मिनट तक बालों में लगे रहने दें। उसके बाद हर्बल शैम्पू से बालों को धो लें।