कच्चे दूध से बनाएं ये 2 फेसपैक, चमकने लगेगी स्किन

कच्चे दूध से आप बादाम और व‍िटाम‍िन ई से फेसपैक बना सकते हैं।

बादाम और कच्‍चे दूध से बने फेसपैक से आपके चेहरे में मौजूद दाग-धब्‍बे की समस्‍या दूर होगी। 

चेहरे और गर्दन के ल‍िए 4 से 5 चम्‍मच दूध बहुत होता है। म‍िक्‍सी में 4 से 5 बादाम डालें और पाउडर बना लें। 

म‍िश्रण को अच्‍छी तरह से म‍िलाएं और चेहरे पर अप्‍लाई करें। 

वहीं, कच्‍चे दूध और व‍िटाम‍िन ई से बने फेसपैक को लगाने से स्‍क‍िन को नैचुरल मॉइश्‍चर म‍िलेगा। 

कच्‍चा दूध+व‍िटाम‍िन ई से फेसपैक बनाने के लिए व‍िटाम‍िन ई की दो कैप्‍सूल काटकर उसका तेल एक बाउल में न‍िकाल लें। 

अब ताजा कच्‍चा दूध लें और उसे व‍िटाम‍िन ई के तेल में म‍िला दें। म‍िश्रण को अच्‍छी तरह म‍िलाएं और चेहरे पर लगा लें।