क्या है कालसर्प दोष? जानिए इसके लक्षण और छुटकारा पाने के आसान उपाय

कालसर्प दोष क्या है?- जब कुंडली में सभी ग्रह राहु (नाग का मुख) और केतु (नाग की पूंछ) के बीच आ जाते हैं, तब कालसर्प दोष बनता है। यह व्यक्ति के जीवन की प्रगति में बाधा डाल सकता है।

मुख्य लक्षण (Part 1)– स्वास्थ्य संबंधी लगातार परेशानियां– आर्थिक स्थिरता की कमी– वैवाहिक जीवन में तनाव और कलह

मुख्य लक्षण (Part 2)– संतान प्राप्ति में बाधा– मानसिक तनाव और अज्ञात भय– जीवन में निराशा का अनुभव

कालसर्प योग शांति पूजा- त्र्यंबकेश्वर या उज्जैन जैसे पवित्र स्थानों पर योग्य पंडित द्वारा यह पूजा करवाना दोष के नकारात्मक प्रभाव को कम करता है।

महामृत्युंजय मंत्र जाप- प्रतिदिन 108 बार महामृत्युंजय मंत्र का जाप करने से राहु-केतु के अशुभ प्रभाव शांत होते हैं और मानसिक शांति मिलती है।

भगवान शिव की नियमित आराधना– ॐ नमः शिवाय का जाप– राहु मंत्र: ॐ रां राहवे नमः– केतु मंत्र: ॐ कें केतवे नमः