अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जॉली LLB 3 बॉक्स ऑफिस पर छा गई है।
Jolly LLB 3 ने अब तक 75 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।
Jolly LLB 3 की सक्सेस के बीच इस फिल्म का पहला और दूसरा पार्ट OTT पर ट्रेंड कर रहा है।
2013 में आई जॉली LLB में अरशद वारसी ने अपने ह्यूमर से दर्शकों का दिल जीता था।
2017 में जॉली LLB का दूसरा पार्ट आया था। जॉली बने अक्षय कुमार ने अपनी एक्टिंग से वाहवाही लूटी थी।
जॉली LLB के दोनों पार्ट आप जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं। ये टॉप-10 में ट्रेंडिंग हैं।