अक्षय कुमार और अरशद वारसी की अपकमिंग फिल्म जॉली LLB 3 रिलीज से पहले ही कानूनी मामले में फंसती दिख रही है।
पुणे की सिविल कोर्ट ने अक्षय कुमार और अरशद वारसी को नोटिस जारी किया है।
पुणे सिविल कोर्ट के नोटिस में कहा गया है कि फिल्म में न्याय पालिका का अपमान किया गया है और कानूनी पेशे को मजाकिया अंदाज में दिखाया गया है।
वकील वजीद खान बिदकर और गणेश म्हास्के ने याचिका लगाई है। उनका कहना है कि फिल्म में ऐसे डायलॉग और सीन दिखाए गए हैं जो न्याय पालिका की गरिमा को धूमिल करते हैं।
अक्षय कुमार और अरशद वारसी को नोटिस देकर 28 अगस्त 2025 को अदालत में पेश होने का आदेश दिया है। फिल्म की टीम को भी नोटिस भेजा गया है।
कोर्ट ने साफ कर दिया है कि सुनवाई के बाद ही तय होगा कि फिल्म की रिलीज पर रोक लगेगी या नहीं।
जॉली LLB 3 फिल्म 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होनी है।