1099 रुपये में Jio ने लॉन्च किया फोन, UPI से JioTV तक मिलेंगे कई फीचर्स
2G यूजर्स को करते हैं टार्गेट कंपनी इन फोन्स के जरिए 2G कस्टमर्स ABC को 4G में अपग्रेड करना चाहती है. GHI 6 JioBharat V3 एक स्टाइल सेंट्रिक डिवाइस है.
UPI पेमेंट कर सकेंगे इसके अलावा आपको इन फोन्स पर UPI पेमेंट की सर्विस भी मिलेगी. दोनों ही फोन्स को पावर देने के लिए 1000mAh की बैटरी दी गई है.
तमाम ऐप्स का एक्सेस मिलेगा दोनों ही फोन्स में कंपनी ने Jio Chat, Jio Pay, Jio Cinema और Jio TV जैसे फीचर्स दिए हैं. इससे फीचर फोन यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस मिलेगा.
23 भाषाओं का मिलेगा सपोर्ट इनके स्टोरेज को आप 128GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं. इसमें 23 भाषाओं का सपोर्ट मिलता है, जो बड़ी संख्या में यूजर्स को टार्गेट करता है.
अलग से आता है रिचार्ज बता दें कि JioBharat Phone यूजर्स के लिए कंपनी अलग से रिचार्ज ऑफर करती है. यूजर्स 123 रुपये की शुरुआती कीमत पर इसे रिचार्ज कर सकते हैं.
लॉन्ग टर्म के लिए है ये प्लान वहीं लॉन्ग टर्म के लिए कंपनी 1234 रुपये का रिचार्ज ऑफर करती है. इसमें आपको 336 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. कंपनी 234 रुपये का भी प्लान ऑफर करती है.