Jio 445 Vs 449 Plan: कौन सा प्लान देगा ज्यादा डेटा और फायदे?

Jio 445 रुपए प्लान में मिलेगा डेली 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS हर दिन।

445 रुपए वाले प्लान में मुफ्त OTT एक्सेस: जी5, सोनी लिव और 50GB क्लाउड स्टोरेज भी मिलेगा।

Jio 449 रुपए प्लान में डेली 3GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल और 100 SMS का फायदा मिलेगा।

449 रुपए वाले प्लान में वैधता 28 दिन की है और 3 महीने के लिए Jio Hotstar का एक्सेस।

445 रुपए वाले प्लान में OTT और क्लाउड स्टोरेज का फायदा, लेकिन डेटा कम मिलेगा।

449 रुपए प्लान चुनने पर 4 रुपए ज्यादा खर्च करने पर आपको रोज 1GB ज्यादा डेटा मिलेगा।