बाबा वेंगा (Baba Vanga) को काफी मशहूर भविष्यवक्ता माना जाता है। इसकी वजह है उनकी डरावनी भविष्यवाणियां। बाबा वेंगा की कई डरावनी भविष्यवाणियां आज तक सच साबित हुई हैं।
बाबा वेंगा, जो एक महिला थी, की ही तरह जापान की एक महिला रियो तात्सुकी (Ryo Tatsuki) को भी उनकी भविष्यवाणियों के लिए जाना जाता है। इसी वजह से लोग उन्हें जापानी बाबा वेंगा (Japanese Baba Vanga) भी कहते हैं।
रियो तात्सुकी की एक पुस्तक में उन्होंने भविष्यवाणी की थी कि जुलाई 2025 में जापान के दक्षिणी सागर में समुद्र के नीचे एक ज्वालामुखी फटेगा। इससे खतरनाक सुनामी आएगी, जिसका असर जापान के दक्षिणी द्वीप पर तो पड़ेगा ही, साथ ही ताइवान का तटवर्ती क्षेत्र और इंडोनेशिया के कुछ हिस्से भी इस सुनामी की चपेट में आ जाएंगे।
जापानी बाबा वेंगा की भविष्यवाणी से लोगों में डर का माहौल है। कई लोग, जिन्होंने पहले से ही जापान, ताइवान और इंडोनेशिया घूमने जाने का प्लान बनाया हुआ था, उन्होंने अब अपनी बुकिंग कैंसिल कर दी है। कई ट्रैवल एजेंसियों की तो 50% तक ट्रैवल बुकिंग कैंसिल हो गई हैं।
इस भविष्यवाणी के सामने आने के बाद देश के वैज्ञानिक भी अलर्ट हो गए हैं। जापान के दक्षिणी द्वीप, ताइवान का तटवर्ती क्षेत्र और इंडोनेशिया के कुछ हिस्सों में धरती के अंदर की हलचल पर वैज्ञानिक नजर बनाए हुए हैं, जिससे खतरे की स्थिति में लोगों को अलर्ट किया का सके।