फिटकरी से मिनटों में ऐसे चमकाएं तवा-

फिटकरी का टुकड़ा, नमक, और डिटर्जेंट की जरूरत होगी।

सबसे पहले गैस पर तवा गर्म करने के लिए रख दें। इससे तवे की कालिख को निकालने में आसानी होगी।

तवे पर पानी डालें, फिर फिटकरी से रगड़ें।

नमक डालकर 5 मिनट के लिए गैस बंद करके छोड़ सकते हैं।

फिटकरी वाला पानी एक कटोरी में निकाल लें और तवे को गैस से उतार लें।

तवे पर डिटर्जेंट डालें और फिटकरी से घिसते जाएं। चाहें तो थोड़ा-थोड़ा फिटकरी का पानी तवे पर डालते जाएं।

इसके बाद तवे को पानी से धो लें। तवा बिल्कुल साफ हो जाएगा।