देश में क्यों चर्चा में हैं पुलिस हेड कांस्टेबल की ये IPS बेटी...?? 

इन दिनों बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन के खिलाफ BPSC उम्मीदवार जोर-शोर से प्रदर्शन में जुटे हुए हैं। छात्र CCE परीक्षा दोबारा करवाने की डिमांड कर रहे हैं।

बीते दिन छात्रों पर वाटर कैनन व लाठी चार्ज किया गया। इसके बाद से एक लेडी आईपीएस सुर्खियों में बनीं हुई हैं। 

इन आईपीएस का नाम है स्वीटी सहरावत, ये इन दिनों पटना सेंट्रल की एसपी पद पर शहर में तैनात हैं। 

स्वीटी सहरावत 2019 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं। इन्होंने 2019 यूपीएससी परीक्षा में 187वीं रैंक हासिल कर आईपीएस रैंक सिक्योर की थी। 

स्वीटी ने दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सटी से बीटेक (ईसीई) की डिग्री हासिल की है। साथ ही इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री भी ली है।

स्वीटी ने पहले यूपीएससी की तैयारी कोचिंग लेकर की थी। हालांकि, बाद में उन्होंने कोचिंग छोड़ दी थी।

पिता के सपने के लिए स्वीटी ने अपनी डिजाइन इंजीनियर की नौकरी छोड़ दी थी। दरअसल, उनके पिता दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल थे। जिनका देहांत 2023 में हो गया था।