IPL में अकसर देखा जाना है कि गेंदबाज डेथ ओवर्स के दौरान विकेट चटकाते हैं। आइए जानते है ऐसे कुछ गेंदबाजों को....
लसिथ मलिंगा 90 विकेट- लसिथ मलिंगा डेथ ओवरों में विकेटों का शतक पूरे करने के करीब हैं। मलिंगा की यॉर्कर गेंदों का बैट्समैन के पास कोई जबाव नहीं होता है।
ड्वेन ब्रावो 77 विकेट- ड्वेन ब्रावो स्लॉअर वन गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। ड्वेन ब्रावो ने आईपीएल के डेथ ओवर्स में 77 विकेट अपने नाम किए हैं।
भुवनेश्वर कुमार 66 विकेट- स्विंग के सरताज भुवनेश्वर कुमार को डेथ ओवर्स का स्पेशलिस्ट बॉलर माना जाता है। यही कारण है कि भुवी ने डेथ ओवरों में 66 विकेट चटकाए हैं।
सुनील नरेन 48 विकेट- सुनील नरेन वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी हैं। उन्होने डेथ ओवर्स में किफायती गेंदबाजी करते हुए 48 विकेट अपने नाम किए हैं।
पीयूष चावला 26 विकेट- अकसर देखा जाता है कि डेथ ओवर्स में बल्लेबाज फिरकी गेंदबाजों पर हावी रहते हैं। लेकिन पीयूष चावला ने डेथ ओवरों में 26 विकेट अपने नाम किए हैं।