IPL 2025: RCB में वापसी करेंगे KL Rahul?

क्रिकेटर केएल राहुल पिछले कई दिनों से लगातार चर्चा में हैं।

दरअसल, वे लखनऊ सुपर जायंट्स से अलग हो गए हैं। उसके बाद उनकी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में जाने की चर्चा होने लगी।

इसी बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

जिसमें उनसे आईपीएल में रोहित, धोनी और विराट की टीम में से किसी एक में शामिल होने का सवाल किया गया।

इस पर राहुल ने कहा कि इसका जवाब देना काफी मुश्किल है। मैंने इन सभी के साथ खेलने का आनंद लिया है।

वहीं, उन्होंने आरसीबी को लेकर कहा कि 2016 में जब मैं RCB में वापस गया, तो यह एक सुंदर कहानी की तरह था।

आरसीबी में खेलना सबसे ज्यादा पसंद आया, बैंगलोर मेरा घर है और वहां के लोग मुझे स्थानीय कन्नड़ लड़के के रूप में जानते हैं।