इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकादमी अवॉर्ड्स (IIFA) का जयपुर में 8 और 9 मार्च को दो दिवसीय आयोजन किया जा रहा है।
इसके लिए माधुरी दीक्षित, नुसरत भरूचा, विजय वर्मा, अपारशक्ति खुराना, अभिषेक बनर्जी और अन्य बॉलीवुड सितारे जयपुर पहुंच चुके हैं।
शाहरुख खान सहित कई बड़े सुपरस्टार्स भी इस समारोह में शामिल होने वाले हैं।
IIFA अवॉर्ड्स की शुरुआत साल 2000 में लंदन में हुई थी और 2025 में IIFA अवॉर्ड्स अपने 25 साल पूरे करेगा।
IIFA अवॉर्ड्स का आखिरी बार आयोजन भारत में 2019 में हुआ था। यह मुंबई, महाराष्ट्र में आयोजित किया गया था।
2019 के बाद, COVID-19 महामारी के कारण IIFA अवॉर्ड्स का आयोजन कुछ सालों तक नहीं हुआ था। 2023 में IIFA अवॉर्ड्स का आयोजन अबू धाबी, UAE में किया गया था, जो 3 साल के अंतराल के बाद हुआ था।