इंटरनेशनल डॉग डे 26 अगस्त को मनाया जाता है।
क्या आप जानते हैं दुनिया के सबसे महंगे डॉग कौनसे हैं।
जर्मन रॉटवाइलर डॉग की कीमत 3 लाख से 6 लाख रुपये तक होती है। चैंपियन लाइन वाले डॉग 15 लाख रुपये तक बिकते हैं।
लोचेन डॉग बहुत रेयर है। इसे लिटिल लॉयन डॉग भी कहते हैं। इसकी कीमत 4 लाख से 7 लाख रुपये है।
चीन की रेयर ब्रीड चाउ चाउ अपने शेर जैसे चेहरे और नीली-काली जीभ के लिए जानी जाती है। इसकी कीमत 3 लाख से 8 लाख रुपये है।
समोयेड रूस से आया एक हंसता हुआ डॉग है। इसकी कीमत 4 लाख से 15 लाख रुपये तक है।
तिब्बतन मास्टिफ दुनिया का सबसे महंगा डॉग है। ये चीन और तिब्बत की ब्रीड है। शेर की तरह दिखने वाले डॉग की कीमत 40 लाख से 10 करोड़ रुपये तक है।