अगर आप घर पर ही पार्लर जैसा ग्लो चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है.
आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे फेस पैक के बारे में, जिन्हें लगाते ही आपका चेहरा दमकने लगेगा.
सबसे पहले एक कटोरी में दही, चुटकीभर हल्दी और थोड़ा से बेसन लें और उसमें गुलाबजल मिलकार पेस्ट बना लें. अब इस फेस पैक को चेहरे पर लगा लें.
इस फेस पैक को 10 से 15 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें. आप देखेंगे कि इस फेस पैक को लगाने के बाद आपका चेहरा ग्लो करने लगेगा.
एक कटोरी में एलोवेरा जैल और शहद मिलाकर इस फेस पैक को अपने चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद धो लें. आप देखेंगे कि चेहरा धोने के बाद आपकी स्किन ग्लो करेगी और रिफ्रेश फील होगा.
ये दोनों ही फेस पैक बहुत फायदेमंद हैं, इन्हें लगाने से स्किन को इंस्टेंट ग्लो तो मिलता ही है साथ में टैनिंग भी दूर होती है.
इन दोनों फेस पैक को हफ्ते में एक बार जरूर अपने चेहरे पर लगाएं. आपको ऐसा ग्लो मिलेगा कि आप पार्लर जाना ही भूल जाएंगे.