Instagram समय-समय पर अपने वर्किंग सिस्टम में नया फीचर लाता रहता है।
एक बार फिर Instagram ने एक नया रील्स फीड ऐड किया गया है, जिसमें वो वीडियो शामिल होंगे जिन्हें आपके दोस्तों ने लाइक किया है।
इस फीचर का उद्देश्य दोस्तों के बीच इंटरैक्शन को और ज्यादा बढ़ावा देना है।
कंपनी ने भारतीय यूजर्स के लिए भी ये नया फीड पेश किया है। जहां लाइक या कमेंट की गई रील पर एक खास फ्लोटिंग बबल दिखाई दे रहा है।
नए फीड में यूजर्स यह देख सकेंगे कि उनके दोस्तों ने कौन-कौन सी रील्स लाइक की हैं और उन पर बातचीत शुरू करने का ऑप्शन भी मिल रहा है।
इंस्टाग्राम के प्रमुख एडम मोसेरी ने कहा है कि हम चाहते हैं कि इंस्टाग्राम सिर्फ एंटरटेनमेंट तक सीमित न हो, बल्कि ऐसी जगह बने जहां लोग कंटेंट के जरिए अपने दोस्तों से भी जुड़ सकें।
दूसरी ओर, 19 जनवरी से अमेरिका में टिकटॉक पर बैन लग सकता है। ऐसे में इंस्टाग्राम को उम्मीद है कि वह TikTok के यूजर्स को अपने प्लेटफॉर्म पर खींचने में सफल रहेगा।