शादी के बंधन में बंधे कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय, देखें फोटो

सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटो

मंडप से उनकी पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। दूल्हा-दुल्हन दोनों पारंपरिक वेशभूषा में देखें गए।

परंपरागत कार्ड

उनका वेडिंग-कार्ड भी बेहद खास था | लाल रंग और सुनहरे अक्षरों में ‘वैदिक विवाह’ लिखा हुआ था।

राजसी रूप में दिखें इंद्रेश

कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय हल्के गुलाबी शेरवानी-धोती-कुर्ता में, अपनी पगड़ी और शाही ज्वैलरी के साथ देखे गए।

दुल्हन का सादगी भरा लुक

शिप्रा ने लहंगे की बजाय सोनें -सिल्क की साड़ी और लाल दुपट्टा पहना | उनकी सरलता और खूबसूरती से भरी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं ।

सात फेरे और वैदिक रीति-रिवाज

जयपुर के होटल में, 101 पंडितों के मंत्रों के बीच विवाह सम्पन्न हुआ। सभी रस्में विधिपूर्वक निभाई गईं।

विशेष मेहमान भी शामिल

विवाह में कई साधु-संतो, कथावाचक व प्रसिद्ध हस्तियाँ मौजूद रहीं। बी-प्राक और धीरेंद्र शास्त्री भी शादी में शामिल हुए |

शाही माहौल, भव्य आयोजन

शादी का कार्यक्रम Taj Amer Hotel में आयोजित हुआ | शादी की धूमधाम, सजावट और भव्यता देखने लायक थी।