यात्री ने लिखा कि क्या इंदौर एयरपोर्ट के नाश्ते में सोना-चांदी मिला हुआ है?
एयरपोर्ट पर एक कप चाय 190 रुपए और एक प्लेट समोसा 303 रुपए का मिल रहा है।
इंदौरी पोहा 399 रुपए का है, लस्सी 249 रुपए और वड़ा पाव 329 रुपए।
पराठा कॉम्बो 549 रुपए, छोले भटूरे 619 रुपए और पाव भाजी कॉम्बो 619 रुपए।
आप सांसद राघव चड्डा ने भी संसद में एयरपोर्ट के नाश्ते के महंगे दामों को लेकर संसद में मुद्दा उठाया था।