इंडिगो संकट के बीच इन दिनों शेयर मार्केट में उथल-पुथल जारी है।
सोमवार को इंडिगो की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन के शेयर्स में 7 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट देखी गई।
अब तक इंटरग्लोब एविएशन के शेयर्स करीब 14 प्रतिशत तक टूट चुके हैं।
सोमवार को शाम 4 बजे तक इंटरग्लोब एविएशन का शेयर 7.77 प्रतिशत गिरकर 4 हजार 986 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।
वहीं स्पाइस जेट का शेयर करीब पौने 11 प्रतिशत ऊपर 32.50 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।
पिछले 5 दिनों में इंडिगो की हजारों फ्लाइट्स कैंसिल हो चुकी हैं।
5 दिन पहले इंटरग्लोब एविएशन का शेयर 5 हजार 796 रुपये पर था।