रायपुर में फिर गरजा विराट का बल्ला

रायपुर में कोहली–ऋतुराज का धमाका

भारत व साउथ अफ्रीका के बीच रायपुर में खेले जा रहे दूसरे ODI में विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार शतक जमाकर मैच में रोमांच भर दिया।

टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका ने चुनी गेंदबाजी

रायपुर में SA ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। शुरुआती ओवरों में भारतीय बल्लेबाजों को चुनौती जरूर मिली, लेकिन टीम ने तेजी से वापसी की।

शुरुआती झटके लगे

भारत की शुरुआत धीमी रही। रोहित शर्मा 14 रन और यशस्वी 22 रन बनाकर आउट हुए।

विराट कोहली का कवर ड्राइव शो

रांची के बाद रायपुर में भी विराट कोहली का बैट गरजा। बेहतरीन टाइमिंग, शॉट सिलेक्शन और क्लासिक बल्लेबाजी। SA गेंदबाजों को खूब सताया।

ऋतुराज गायकवाड़ का तूफानी शतक

मिडिल ऑर्डर में ऋतुराज चमके। 77 गेंदों में शतक, स्ट्राइक रेट धमाकेदार। मुश्किल हालात में टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।

भारत की मजबूत साझेदारी

कोहली–ऋतुराज की शतकीय पार्टनरशिप ने मिलकर SA गेंदबाजों पर जमकर हमला किया और मैच को पूरी तरह भारत की पकड़ में ला दिया।

भारत की पारी मजबूत

शतकवीरों की धमाकेदार बल्लेबाजी के दम पर भारत बड़े स्कोर की ओर बढ़ गया। रायपुर के दर्शकों ने भी दोनों खिलाड़ियों को जोरदार समर्थन दिया।