IIFA 2025: पैपराजी ने ड्रेस पर किया कमेंट, भड़क गईं उर्फी जावेद !
आईफा अवॉर्ड्स का आयोजन जयपुर में हो रहा है। इस दौरान टीवी, ओटीटी और बड़े पर्दे की हस्तियों का जमावड़ा लगा हुआ है।
इसी बीच सोशल मीडिया सेसेंशन उर्फी जावेद ने भी अपनी अनोखी ड्रेस से लाइमलाइट ले ली।
आईफा 2025 के लिए उर्फी जावेद ब्लैक लॉन्ग वेल ड्रेस में नजर आईं। उर्फी ने किसी ड्रैकूला ड्रेस की तरह आउटफिट पहना हुआ था।
उर्फी का एक वीडियो भी सामने आया है। उर्फी जावेद जैसे ही अपने नए आउटफिट के साथ आईफा अवॉर्ड में पहुंची हैं।
वहां मौजूद एक पैपराजी ने उर्फी जावेद को चमगादड़ नाम से पुकारा, जो उर्फी जावेद को जरा भी पसंद नहीं आया।
पैपराजी उर्फी जावेद से कहते हैं कि 'उड़ जाओ उड़ जाओ' तब उर्फी जावेद अपनी हील्स को पकड़ते हुए कहती हैं कि बस निकलने ही वाली है।
उर्फी जावेद का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर यूजर्स के कई तरह के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं।